Seo Services

visa kya hai. visa kitne types ke hote hai

वीजा क्या होता है और इसकी ज़रूरत कहां पड़ती है? अगर आपको मालूम नहीं है तो चलिए हम आपको बताते है! जब कोई देश किसी विदेशी व्यक्ति को अपने देश में आने का अनुमति देता है उसी से संबंधित दस्तावेज को वीजा कहते हैं ज्यादातर तेज देश पासपोर्ट पर वीजा का मोहर लगाकर अपने देश में आने की अनुमति दे देते हैं मगर कुछ ऐसे भी देश हैं जहां जाने के लिए अलग से वीजा के लिए आवेदन करना पड़ता है कुछ ऐसे भी देश हैं जहां भारतीयों को जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती अब तो आपको मालूम हो गया होगा कि वीजा क्या है और इसकी जरूरत क्यों पड़ती है तो चलिए अब जान लेते हैं की वीजा कितने प्रकार के होते हैं



visa







Visa kitne parkaar ke hote hai.

1 - Tourist Visa = अगर आप किसी देश में घूमने के लिए या उस देश को देखने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको टूरिस्ट वीजा की जरूरत पड़ेगी यह आपको बहुत ही आसानी से किसी भी ट्रैवल एजेंसी  पर मिल जाता है

2 - Student Visa = स्टूडेंट के नाम से या आप जान गय हूं मैं यह वीजा छात्रों के लिए है अगर आप किसी देश में पढ़ने के लिए जाना चाहते हैं तो इस वीजा की जरूरत पड़ती है इस  वीजा की वैलिडिटी कोर्स के अनुसार होता है


3 - Business visa = जो लोग अपना बिजनेस दूसरे देशों में करना चाहते हैं  उन लोगों  को बिजनेस वीजा की जरूरत पड़ती है बिजनेस वीजा के लिए आपको अपने हैं बिजनेस  से संबंधित  दस्तावेज उपलब्ध कराना होता है


4 - Employment Visa = जो व्यक्ति विदेश में काम करने जाना चाहता है उस व्यक्ति को इंप्लायमेंट वीजा की जरूरत पड़ती है इस वीजा की अवधि आपके Contra के ऊपर निर्भर करता है अगर कंपनी ने 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है तो आपको 2 साल  पूरा होने के बाद आप अपने देश वापस आ सकते हैं


5 - Medical visa = अगर आप विदेश में इलाज करवाने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको मेडिकल वीजा की जरूरत पड़ती है इस वीजा के लिए  आपके पास डॉक्टर का रिपोर्ट होना अनिवार्य है

6 - Research visa = जब कोई शोधकर्ता दूसरे देश में शोध कार्य के लिए जाना चाहता है तो उसे रिसर्च वीजा की जरूरत पड़ती है यह वीजा सरकार की तरफ से मिलता है  


7 - Journalist visa = पत्रकारिता के लिए जो पत्रकार दूसरे देशों में जाते हैं उन्हें जर्नलिस्ट वीजा की जरूरत पड़ती है  जर्नलिस्ट वीजा पर फिल्म मेंकर भी दूसरे देशों में फिल्म बनाने के लिए जाते हैं

8 - Entry Permit = जो व्यक्ति दूसरे देश में जाकर बस गया है और उसको वहां का नागरिकता मिल गया है वह व्यक्ति  अगर अपने देश में आना चाहता है तो उसे एंट्री परमिट  वीजा की जरूरत पड़ती है






मैं आशा करता हूं आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा अगर और पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स दिया है उसमें आप कॉमेंट कर सकते हैं और इस पोस्ट को  WhatsApp Facebook Twitter इंस्टाग्राम  मैं शेयर करना मत भूलिए  धन्यवाद

visa kya hai. visa kitne types ke hote hai visa kya hai. visa kitne types ke hote hai Reviewed by A. RAHAMAN on July 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.